Sachin Tendulkar has decided to settle his lawsuit against bat-maker Spartan in the Federal Court of Australia after the company apologised for breach of contract.In 2016, Tendulkar entered into a worldwide exclusive sponsorship agreement with Spartan to promote its sporting goods and sportswear.
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की फेडरल कोर्ट में ऑस्ट्रेलिया की बल्ला बनाने वाली कंपनी स्पार्टन के साथ चल रहा कानूनी केस सुलझा लिया है। सचिन ने 2016 में स्पार्टन के सामान को प्रमोट करने के लिए करार किया था।सचिन तेंदुलकर ने कंपनी पर आरोप लगाया था कि उसने करार में मौजूद नियमों का पालन नहीं किया और बल्लेबाज को रॉयल्टी तथा प्रायोजन फीस भी नहीं दी, जो दोनों के बीच तय की गई थी। साथ ही करार रद होने के बाद भी उनके नाम का उपयोग करती रही।
#SachinTendulkar #Spartan #Sponsorshipagreement